कोरोना संक्रमण का अब विस्फोट होने लगा है। मंगलवार को जिले में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल व उनके निजी सहायक समेत 694 नए मरीज मिले। इतने मरीज मार्च में भी नहीं मिले थे। मार्च के 31 दिनों में 675 मरीज मिले थे, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई थी। छह अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड बन गया। बीते 24 घंटों के दौरान बीएचयू में भर्ती उपासना नगर अखरी की 52 वर्षीय महिला, अवधपुरी शिवाला के 74 वर्षीय और सिद्धगिरीबाग के 67 वर्षीय पुरुष मरीजों की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या अब 2376 हो गई है। 51 मरीज स्वस्थ घोषित हुए हैं।
मंगलवार को बरेका में सर्वाधिक 55 और बीएचयू परिसर में 21 मरीज चिह्नित हुए हैं। महिला कल्याण विभाग दो और लहरतारा कैंसर अस्पताल में भी दो संक्रमित पाए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know