NCR News:दिल्ली के फतेहपुरबेरी थाना इलाके में बेटा अपने 61 वर्षीय बुजुर्ग पिता पर अवैध संबंध रखने को लेकर संदेह करता था। इस बात पर पिता-पुत्र में आए दिन झगड़ा होता था। बेटे ने रविवार रात को हुए झगड़े में पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसने पिता के ऊपर चाकू से छह से ज्यादा वार किए।इसके बाद वह पिता को इलाज कराने अस्पताल भी ले गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मनोहर की मौत हो गई। फतेहपुरबेरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर बेटे बलवान उर्फ विक्की(29) को गिरफ्तार कर लिया।दक्षिण जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार मूलरूप से गांव मोहनोर, मथुरा यूपी निवासी मनोहर(61) जौनापुर गांव में रहते थे। मनोहर दिल्ली नगर निगम से चतुर्थ श्रेणी के पद से रिटायर हुए थे। उसकी पत्नी की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी। साथ में बेटा बलवान अपने बच्चों के साथ रहता है।बलवान शराब पीने का आदी है। इस कारण कुछ समय पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। बलवान कुछ भी नहीं करता था और पिता से आए दिन शराब आदि के लिए पैसे मांगता था। बुजुर्ग मनोहर को पेंशन मिलती थी।जब पिता उसे पैसे नहीं देता था तो वह कहता था कि उसके कहीं और संबंध हैं और अपनी पेंशन के पैसे वहां खर्च करता है। रविवार रात को दोनों शराब पी रहे थे। पैसे लेन-देन को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में बलवान ने मनोहर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।पास में ही मनोहर की बेटी भाई रहते हैं। इनके साथ बलवान मनोहर को एम्स के ट्रामा सेंटर ले गया। पुलिस ने मनोहर के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजना शव को मथुरा लेकर रवाना हो गए। फतेहपुरबेरी थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर सीएल मीणा रिऋकिश की टीम ने बलवान को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने