महानगर उद्योग व्यापार समिति से जुड़े करीब 60 व्यापारी संगठनों ने बुधवार को गुरुवार और शुक्रवार को बंदी का निर्णय लिया। उद्योग व्यापार समिति ने प्रशासन से सरकारी कार्यालयों, बैंकों, सब्जी-फल मंडी व दूधसट्टियों पर हो रही भीड़ को नियंत्रित करने की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। इस क्रम में व्यापारियों ने खुद पहल करते हुए दो दिन की अतिरिक्त बंदी का फैसला लिया है। निर्णय में दशाश्वमेध व्यापार मंडल, हथुआ मार्केट व्यवसायिक संघ, श्री व्यापार मंडल पांडेयपुर, दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, श्री व्यापार मंडल रामनगर, लोहा व्यापार मंडल मलदहिया, ब्रास मर्चेंट एसोसिएशन, मंडुवाडीह व्यापार मंडल, वाराणसी फर्नीचर व्यापार मंडल, वाराणसी किराना व्यापार समिति, बड़ा गणेश लोहटिया व्यापार मंडल, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन, काशी रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन, वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल, बंगाली टोला व्यापार मंडल, मीरापुर बसहीं उद्योग व्यापार मंडल, भोजूबीर व्यापार मंडल, सारनाथ व्यापार समिति, काशी इलेक्ट्रिक डीलर एसोसिएशन, जरी व्यापार मंडल, चेतगंज व्यवसायी समिति आदि संगठन शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know