गोंडा-उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न कराने के लिये जिला और पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस बीच, गोंडा जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी है, डीएम ने जिले के अपराधिक छवि वाले व्यक्ति मोहर्रम अली पुत्र मोहम्मद बक्स निवासी ग्राम धर्मेई थाना इटियाथोक जिला गोंडा को मुनादी कराकर अगले 6 माह के लिए जिला बदर करार किया है,जिसकी घोषणा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने पुलिसटीम के साथ गांवों में जाकर लोगों को बताई, उन्होंने डुग्गी लगवाते हुए लोगों को बताया कि मोहर्रम अली पुत्र मोहम्मद बक्स को माननीय जिला अधिकारी महोदय के द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है, जिसके सापेक्ष में मोहर्रम अली पुत्र मोहम्मद बक्स अगर किसी भी व्यक्ति को जिला के अंदर दिखाई पढ़ते हैं तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाए जिससे उनको पकड़ कर जिला कारागार में डाल दिया जाए, दरअसल, पंचायत चुनाव प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल और भयमुक्त कराने के लिए डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी ।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know