*मिल्कीपुर अयोध्या*
इनायत नगर थाने से चंद कदम दूरी मानस कलेक्शन वस्त्रालय पर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से 5000000 का रेडीमेड कपड़ों का सामान जलकर राख हो गया मिली जानकारी के अनुसार अस्थाना पूरी गड़ा निवासी पंकज सिंह इनायत नगर बाजार में सीओ आवास के बगल मानस कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान कर रहे थे कल शाम दुकानदारी करके पंकज सिंह दुकान बंद कर घर चले गए रात्रि में दो 2:30 बजे करीब आसपास के लोगों ने देखा दुकान से धुआं निकल रहा था जिसकी सूचना बाजार वासियों ने कॉल जतिन को दिया जब तक कुछ लोग समझ पाते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया दुकान की छत के प्लास्टर की टक्कर खाली गिर गए पंकज सिंह के अनुसार दुकान में करीब 5000000 रुपए का रेडीमेड बस जलकर राख हो गया स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने प्रशासन से मानस कलेक्शन जयपुर फाइटर पंकज सिंह को तत्काल आर्थिक सहायता दिलाई जानी की मांग किया है।-------*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know