NCR News:ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को ब्लैक में बेचने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके पास से 168 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बरामद किए हैं, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई गई है। इस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को 90 हजार से 1 लाख 10 हजार रुपए कीमत पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने इस केस में एक ऑडी कार और मर्सिडीज कार भी जब्त की है। आरोपियों की पहचान विजय नगर निवासी हिमांशु (26), शास्त्री नगर निवासी पवन मितल (26), मॉडल टाउन निवासी हिमांशु (34) व आयुष (28) के तौर पर हुई।DCP नार्थ डिस्ट्रिक एंटो अल्फोंस ने बताया कोरोना के इस संकट में जीवन रक्षक दवाईयों को ब्लैक करने वाले लोगों पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली शास्त्री नगर स्थित मितल स्टोर पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 95 हजार रुपए में बेचा जा रहा है। बकायदा पुलिस को एक मोबाइल नंबर भी दिया गया। वह नंबर एक महिला के नाम पर रजिस्ट्रर्ड मिला। जिस पते पर मोबाइल की सीम ली गई थी, उसी घर के नीचे दुकान है। उस मोबाइल को इस्तेमाल करने वाला लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। आखिर में पुलिस ने 28 अप्रैल को शास्त्री नगर निवासी पवन मितल (34) को पकड़ लिया। इसके पास से दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन और दो अडॉप्टर भी बरामद हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know