NCR News:वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक फ्लैट में आग लग गई। घर का सामान आग की चपेट में आ गया जिसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। शुक्रवार तड़के इस घटना की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं तीन लोगों को रेस्क्यू भी कराया, जिससे उनकी जान बच गई। इनमें पति, पत्नी और उनकी 16 साल की बेटी शामिल है।फायर डिपार्टमेंट के चीफ अतुल गर्ग ने बताया आज तड़के 3 बज कर 46 मिनट पर पुलिस को आग की सूचना मिली। बताया गया LIG फ्लैट राजौरी गार्डन स्थित फ्लैट में आग लग गई है। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे जहां बिल्डिंग में आग की लपटें तेजी से उठ रही थीं। लोग जान बचाने के लिए बालकनी में मदद की गुहार लगा रहे थे। मौके पर दमकल कर्मियों ने दूसरी मंजिल पर फंसे तीन लोगों को सकुशल रेस्क्यू कराया। इसके बाद कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग के कारण घर में LPG सिलेंडर ब्लास्ट भी हो गया था। किस वजह से घर में आग लगी, यह अभी तक की जांच में पूरी तरह से साफ नहीं हुई है। आशंका है घर में शॉट सर्किट के कारण आग लगी है। बहरहाल, आग का वास्तविक कारण जानने के लिए पुलिस ने मौके पर क्राइम और मैकेनिकल टीम से जांच भी कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know