वाराणसी में कोरोना की संक्रमण दर भयावह हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में करीब 14 फीसदी का उछाल आया है। एक दिन पहले जहां संक्रमण दर सर्वाधिक 22.42 फीसदी थी, गुरुवार को यह 36.13 फीसदी हो गई। गुरुवार को रिकॉर्ड 2484 पॉजिटिव मिले हैं। पांच लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 416 हो गया है।
बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से 24 घंटे में 6874 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए। इनमें 2484 पॉजिटिव व 4390 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। मैक्सवेल हास्पिटल में गांधीनगर निवासी 64 वर्षीय, डीडीयू में भगवतीनगर निवासी 67 वर्षीय, डीडीयू में ही सरायनंदन निवासी 64 वर्षीय एवं अनंत हास्पिटल में रामकटोरा निवासी 79 वर्षीय पुरुष सहित मेरिडियन हास्पिटल में तुलसीपुर निवासिनी 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
होम आइसोलेशन के 497 व हास्पिटल में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 36432 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिनमें से 24261 स्वस्थ भी हो चुके हैं। विगत 28 मार्च को जहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या केवल 348 थी, वहीं वर्तमान में 11755 हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know