एक महीने पहले यूपी में 2,017 संक्रमित थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 22,820 हो गई है। सोमवार को प्रयागराज में 479, वाराणसी में 337, कानपुर नगर में 208, गोरखपुर में 102 मरीज बढ़े हैं। कुल 36 जिलों में आज संक्रमित मिले हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड-19 के नए स्ट्रेन की संक्रमण दर काफी अधिक है। इसलिए पूरी सजगता बरतना आवश्यक है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थलों/कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोग एकत्र न हों। उन्होंने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी तथा गोरखपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन जनपदों में कोविड-19 के 100 से अधिक केस हैं, वहां विशेष सावधानी बरती जाए
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know