औरैया // दिबियापुर पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर के विकास कुंज स्थित घर से चोरों ने दिनदहाड़े करीब 35 लाख के जेवर और नगदी चोरी कर ली घटना के समय परिजन रिश्तेदार के गृह प्रवेश में गए थे दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी से हड़कंप मच गया विकास कुंज निवासी शीलू सिंह गौतम वर्तमान में तमिलनाडु में पंजाब नेशनल बैंक में सीनियर मैनेजर हैं। उनकी पत्नी अंजू सिंह शिक्षिका हैं शुक्रवार सुबह शीलू के माता, पिता व बहन इंदिरानगर निवासी मामा अनिल कुमार के गृह प्रवेश में गईं थीं शाम चार बजे जब घर लौटे तो कमरे सामान बिखरा पड़ा था अलमारी व बक्से में रखे लाखों के जेवर व नगदी गायब थी शंकर दयाल ने मामले की सूचना यूपी 112 को दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मुहम्मद शाकिर ने जांच की पीड़ित के पिता शंकर दयाल ने बताया कि लगभग 35 लाख रुपये के जेवर, तीन लाख नगद व एक मोबाइल चोरी गया है घर में रंगाई पुताई का काम चल रहा था तीन दिन पहले ही काम बंद हुआ है चोर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी खोल ले गए प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल का कहना है कि जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know