*घुसिया के लाल का एसएससी सीजीएल मे 314वां स्थान के साथ आबकारी इंस्पेक्टर पद चयन*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*मेहरकान्त यादव घुसिया ने किया नाम रोशन इस पद पर चयनित होने पर क्षेत्र एव नगर मे खुशी की लहर*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने घुसिया पहुंच कर जोरदार स्वागत किया एव बधाई दी*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*कोंच(जालौन)* घुसिया के जाने माने समाजसेवी और जिला परिषद इंटर कालेज के सेवानिर्वित शिक्षक मुलायम सिंह यादव घुसिया के नाती मेहर कान्त यादव ने आबकारी इंस्पेक्टर में चयनित होने के साथ पूरे देश मे 314 स्थान प्राप्त किया क्षेत्र एवं नगर में हर्ष की लहर है सफलता पर मेहर कान्त यादव के दादा मुलायम सिंह यादव काफी खुश है और इस कामयाबी को एक अच्छा बता रहे है इस सफलता पर मेहरकान्त भी बहुत प्रसन्न नजर आ रहे है और वह  इस सफलता को अपने घर परिवार और शिक्षकों को श्रेय दे रहे है फिलहाल नगर में इस समय हर्ष की लहर है सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर ने घुसिया में उनके आवास पर पहुंच कर स्वागत किया एव बधाई दी ओर कहा है ऐसे ही आगे बढ़ो उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ क्षेत्र का नाम रोशन किया है युवाओं को मैहर कांत यादव से कुछ सीखना चाहिए दिन रात मेहनत कर अपना मुकाम हासिल किया है इस मौके पर सचिन प्रताप सिंह लक्ष्मण सिंह राघवेंद्र यादव पिंटू राहुल सिंह  यादव असलम खान  माली तिवारी अंकित यादव आकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने