अम्बेडकरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। बावजूद इसके लोग कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने से कतरा रहे हैं। कोरोना का संक्रमण जिस तेजी के साथ पांव पसार रहा है उससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में जिले की स्थिति भयावह हो सकती है। शुक्रवार को 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि उसके सापेक्ष महज तीन लोग ही ठीक हो सके । इससे जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 106 पर पंहुच गई है। लगातार बढ़ रही संख्या से अधिकारी परेशान हो चले हैं। संक्रमित लोगों में से 45 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं जबकि टाण्डा में स्थित एमसीएच विंग में सात एवं मेडिकल कालेज में तीन लोग भर्ती हैं। संक्रमण की बढ़ती स्थिति के बावजूद लोगों की लापरवाही कम नही हो रही है। बिना मास्क के घूमना तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन न करना किसी भी क्षण देखा जा सकता है। प्रशासन भी ऐसे लोगों पर सख्ती नही बरत पा रहा है। दुकानों पर भी कोरोना गाइडलाइन्स का मजाक उड़ाया जा रहा है। न तो दुकानदार मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही वहां आने वाले ग्राहक। ऐसे में संक्रमण के प्रसार को रोकने के उपाय केवल कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित दिख रहे हैं।
31 लोगों में मिला संक्रमण, लापरवाही बरकरार
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know