मुख्यमंत्री कल 30 अप्रैल, 2021 को वर्चुअल
माध्यम से प्रदेश के गन्ना किसानों से संवाद करेंगे
प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के इस विषम समय में
राज्य के गन्ना किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही
वर्तमान सरकार ने विगत 04 वर्षों में प्रदेश के गन्ना
किसानों को 1,33,100 करोड़ रु0 से अधिक का भुगतान किया
लखनऊ: 29 अप्रैल, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 30 अप्रैल, 2021 को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के गन्ना किसानों से संवाद करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के इस विषम समय में राज्य के गन्ना किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार जहां एक ओर चीनी मिलों को संचालित करा रही है, वहीं दूसरी ओर गन्ना किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान भी करा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष अब तक प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को दिए गए गन्ना मूल्य का 60 प्रतिशत से अधिक अर्थात लगभग 19,000 करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को किया है। पिछले वर्ष गन्ना किसानों से 35,998 करोड़ रुपए का गन्ना खरीदा गया और सम्पूर्ण भुगतान किया गया। वर्तमान सरकार द्वारा विगत 04 वर्षों में प्रदेश के गन्ना किसानों को 1,33,100 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know