NCR News:सारदा चिटफंड घाेटाले से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं की तीन करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की गई है। इन नेताओं में टीएमसी सांसद शताब्दी राॅय, प्रवक्ता कुणाल घाेष और देबजानी मुखर्जी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब तक इस मामले में 600 कराेड़ की संपत्ति अटैच कर चुका है।पूर्व सांसद घाेष सारदा मीडिया समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। उनकाे 2013 में पार्टी से अनुशासनहीनता के आराेप में बाहर निकाला गया था। बाद में बहाल कर दिया गया। उनसे इस मामले में पूछताछ भी हुई है। शताब्दी राॅय विज्ञापन के लिए कंपनी का मुख्य चेहरा रही हैं।वहीं देबजानी सारदा समूह के निदेशक हैं। ईडी 2013 से इस घाेटाले में मनी लाॅन्ड्रिंग के पहलू से जांच कर रहा है। सारदा समूह पर हजाराें जमाकर्ताओं काे निवेश पर बहुत अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगने का आराेप है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know