जौनपुर। जिले में प्रथम चरण में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन शनिवार को कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ गई। बचाव के किसी भी नियम का पालन न करते हुए दावेदार सभी 22 केंद्रों पर सुबह आठ से शाम पांच बजे बगैर के कतार में खड़े होकर धक्का-मुक्की करते रहे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जहां कलेक्ट्रेट में तो ब्लाकों पर ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ। इस दौरान ब्लाकों पर काफी भीड़ रही।
नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों में अधिकतर ने न तो मास्क लगाया, न ही शारीरिक दूरी का पालन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा स्वयं धर्मापुर समेत विभिन्न ब्लाकों पर पहुंचकर स्थिति देख भड़क गए, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए मानक का पालन कराने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट, मुफ्तीगंज, केराकत, जलालपुर ब्लाक में चल रहे नामांकन कार्य को देखा। निर्देश दिया कि नामांकन में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को मातहतों को चेताया। उन्होंने दावेदारों को टोकन के माध्यम से नामांकन कराने व प्रस्तावकों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन कार्य का निरीक्षण कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नामांकन करने आए प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों को निर्देश दिया कि मास्क का प्रयोग करते हुए कोविड 19 के नियमों का पालन करे। इसी तरह धर्मापुर ब्लाक परिसर में भीड़ देख जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बीडीओ शकुंतला सिंह व थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को चेतावनी दी कि यदि कोई प्रत्याशी या प्रस्तावक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई करें। रामपुर ब्लाक पर एसडीएम मंगलेश दुबे व सीओ मड़ियाहूं पहुंचे। उन्होंने सभी न्याय पंचायतों के काउंटर पर अनावश्यक खड़े लोगों को परिसर से बाहर किया। केराकत एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक व सीओ शुभम टोडी ने सिरकोनी ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर काउंटर के पास बगैर कारण बैठे लोगों को बाहर निकाला। ब्लाक शाहगंज सोंधी में नामांकन के लिए सुबह से भीड़ लगी रही। पुलिस ने खेतासराय खुटहन मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेडिग कर रखा है। प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई है। इसी तरह बदलापुर ब्लाक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन कार्य हुआ। सीडीओ अनुपम शुक्ल ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
ब्यूरो चीफ अमित कुमार श्रीवास्तव जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know