अंबेडकरनगर। जिले में शुक्रवार को कोरोना के एक साथ कुल सात नए मामले सामने आए। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। फिलहाल सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उधर, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें,जिले में शुक्रवार को एक साथ कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने सात नए मामलों के सामने की पुष्टि करते हुए बताया कि विवेकानंद पॉली क्लीनिक लखनऊ की जांच में भियांव विकास खंड के वरगा नेवादा कला की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। एंटीजन लैब अंबेडकरनगर में जांच के दौरान रामनगर विकास खंड के कहरा सुलेमपुर निवासी युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अलावा जिले की एंटीजन लैब में जांच के दौरान एनटीपीसी अस्पताल टांडा के 2 युवक व 1 महिला कोरोना पॉजिटिव मिले।
वहीं जीएसवीएम कानपुर की लैब में जांच के दौरान भियांव विकास खंड के कोर्चा पिंडोरिया गांव निवासी महिला व केजीएमयू लखनऊ लैब की जांच रिपोर्ट में कटेहरी विकास खंड के प्रतापपुर चमुर्खा निवासी बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली। बताया कि सभी को फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है। सीएमओ ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें। घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क जरूर लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने