कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। शनिवार को 7291 लोगों की रिपोर्ट आई जिनमें बाबतपुर एयरपोर्ट के 28 कर्मचारी सहित 2168 नए पॉजिटिव मिले। पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हो गई। 1996 मरीज स्वस्थ भी घोषित किए गए। उनमें 1984 होम आइसोलशन और 12 मरीज हॉस्पिटल के हैं। बरेका और बीएचयू में वायरसका कहर जारी है जबकि मंडुवाडीह की रॉयल रेजीडेंसी भी नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां 27 लोग संक्रमित हो गए हैं।

इनकी थम गई सांसजिला अस्पताल में भर्ती जैतपुरा के 69 वर्षीय, एपेक्स अस्पताल में भर्ती 54 वर्षीय, बरेका में भर्ती जानकी नगर के 79 वर्षीय, मेडविन में भर्ती गीता नगर के 69 वर्षीय महिला व महमूरगंज के 54 वर्षीय अधेड़, शुभम हॉस्पिटल में भर्ती सारनाथ के 77 वर्षीय, बीएचयू में भर्ती गणेश धाम कॉलोनी के 63 वर्षीय, अशोकपुरम डाफी के 56 वर्षीय, कबीर नगर दुर्गाकुंड के 70 वर्षीय बुजुर्ग और कैलाशपुरी कॉलोनी की 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

बीएचयू और बरेका में 68 मरीज

बीएचयू में 36, बरेका परिसर में 32, रोहनियां में 10, सिगरा में 12, श्रीराम नगर कॉलोनी मंडुवाडीह में पांच, 39 जीटीसी में सात, महामनापुरी कॉलोनी में पांच, लहरतारा में आठ, भेलूपूर में 12, सीएमओ कार्यालय में तीन, लक्षमणपुर कॉलोनी में छह, बंगाली टोला में 14, लहरतारा कैंसर अस्पताल में दो नए संक्रमित मिले हैं।

4013 लाभार्थियों को लगा टीकावाराणसी। जिले में शनिवार को 4013 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। उनमें 2580 लाभार्थियों को पहली तथा 1433 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगायी गयी। 45 से 59 वर्ष तक के 2012 लाभार्थियों को पहली तथा 710 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने