NCR News:दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पांच पूर्व छात्रों मूल रूप से बिहार निवासी सदाकत उर्फ राज (23), उसके सगे भाई मंजर आलम (19), साथी शमीम (26), नबी हसन (23) और फिरदौस (22) ने बहाने से बुलाकर मौलाना मो. मुंतजिर को बंधक बना लिया। अबुल फजल एन्क्लेव के फ्लैट में मौलाना को जंजीरों से बांधकर रखा गया और उनके ही मोबाइल से 25 लाख रुपये फिरौती मांगी गई।पुलिस ने मौलाना को सकुशल मुक्त कराकर पांचों अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चार मोबाइल, मौलाना का आधार, एटीएम कार्ड, मौलाना को बांधने वाली जंजीर और उसकी चाबियां बरामद हुई हैं। मुख्य आरोपी सदाकत का कहना है कि मौलाना मो. मुंतजिर आलम के पास उसने पांच साल में 20 लाख रुपये जमा कराए थे। इन्हें वह लौटा नहीं रहे थे। इसीलिए उसने वारदात की।अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शिबेश सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को शाहीन बाग थाने में मो. मुजम्मिल ने शिकायत दी थी कि उनके भाई मौलाना मो. मुंतजिर 5 अप्रैल से लापता हैं। किसी ने उनके भाई के ही मोबाइल से व्हाट्स एप कॉल कर 25 लाख रुपये फिरौती मांगी है। रिपोर्ट दर्ज कर लोकल पुलिस के अलावा अपराध शाखा भी जांच में जुटी।जांच के लिए डीसीपी भीष्म सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, विजयपाल, संजय नियोलिया, एसआई अरुण सिंधु की टीम बनाई गई। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी की एक फुटेज में मौलाना के साथ उनका पुराना छात्र सदाकत दिखा। जांच में पता चला कि सदाकत का मोबाइल घटना वाले दिन से बंद है। उसके पूरे परिवार के मोबाइल भी बंद मिले। सदाकत की पत्नी के मोबाइल की आखिरी लोकेशन नोएडा सेक्टर-5 के हरोला गांव की मिली। हरोला में सदाकत की ससुराल है। पुलिस ने जानकारी जुटाकर शुक्रवार को सदाकत को हरोला से दबोच लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने