औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भरसेन में शुक्रवार देर शाम बिना अनुमति आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हो गई कोतवाली पुलिस ने एक नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है
गांव भरसेन में शुक्रवार देर शाम संत कुमार की खाली पड़ी जमीन पर बिना अनुमति के यज्ञ व रामलीला के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था इसमें भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आनन फानन मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने मामले की जांच शुरू की बिना अनुमति के आयोजन पर कोतवाली पुलिस ने संत कुमार और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर दर्शक मास्क भी नहीं लगाए थे। कोविड मानकों की अनदेखी की गई प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एसआई बीपी रस्तोगी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know