उतरौला (बलरामपुर)मुंडन कराने के लिए बहराइच जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलट जाने से सभी यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी उतरौला लाया गया।
     जिला बस्ती थाना वाटर गंज ग्राम मझरिया के लगभग 25यात्री डीसीएम पर बैठ कर बहराइच दरगाह पर द्विव्यांशी पुत्री दिलीप 11माह व काव्या पुत्री संदीप कुमार 5माह की मुंडन संस्कार कराने जा रहे थे।कि रविवार सुबह लगभग नौ बजे डुमरियागंज मार्ग पर बजरमुंडा के पास अनियंत्रित होकर डीसीएम पलट गई । डीसीएम पर सवार माला 35वर्ष,राजेश गौड़ 30, अनूप 30, दुर्गेश 20, दुर्गावती 25,अभय7,आयुष 5,प्रभा 45,सोनल 10, ज्ञान मती 35,अविन्तका 12, नीलू 20, अंशिका 15, वंदना 22, गायत्री 25, रावेन्द्र 15, लक्ष्मी 25, काव्या 5, वीरेंद्र 35, शोभावती 45,सीता 25, द्विव्याशीं 11माह, जनार्दन 15वर्ष,लल्ली देवी 50, आरज़ू 4 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी घायलों को 108एंबुलेंस से सीएचसी उतरौला लाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है।
 गंभीर रूप से घायल राजेश गौड़,द्विव्यांशी,लल्ली देवी, शोभावती,नीलम देवी, अनूप कुमार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने