सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 1704 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना काल में अब तक एक साथ इतने लोग संक्रमित नहीं मिले थे। वहीं लगातार दूसरे दिन आठ मौतें संक्रमण के कारण हुईं। सोमवार को संक्रमित होने वालों में कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी हैं।
रविवार को 1628, शनिवार को 1682, शुक्रवार को 1419, गुरुवार को 1129, बुधवार को 1076, मंगलवार को 1084 लोग महामारी की चपेट में आए थे। मौत का ग्राफ 467 पहुंच गया है। सीएमओ कार्यालय के अनुसार, सोमवार को जांच में सर्वाधिक 1704 संक्रमित मिले। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 268 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। एसआरएन से 22 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। विभाग ने जगह-जगह 12409 लोगों की जांच की गई है। यह अबतक की सबसे अधिक सैपलिंग एक दिन में की गई है।

कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए टीका उत्सव के दूसरे दिन 16063 लोगों ने टीकाकरण कराया। 97 स्थल पर हुए टीकाकरण में पहली बार 11984 लोगों ने टीका लगवाया, वहीं 3484 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। निजी अस्पतालों में 595 लोगों ने टीकाकरण कराया। नोडल डॉ. आरएस ठाकुर ने अधिक से अधिक लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।

कोरोना मीटर

कुल जांच-1236167

पॉजिटिव-42377

मौत-467

स्वस्थ हुए-30270

निगेटिव-1171658

रिपोर्ट लंबित-5568


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने