मथुरा || सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान एवं ब्रह्म भारती पत्रिका के संयुक्त तत्वधान में चित्रकूट मसानी पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भागवतचार्य राजा बाबा द्वारा एवम संचालन दीपक गोस्वामी एडवोकेट द्वारा किया गया कार्य शुभारंभ प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा व संस्थान के अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा एवम सचिव नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा भगवान परशुराम, भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवम मालाअर्पण कर विधिगत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ महंत दिवाकर आचार्य द्वारा संस्थान का परिचय एवम हास्यकाव्य केसी गौड़ द्वारा किया गया । उर्जा मंत्री श्री श्री कांत शर्मा आमजन का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सबके PM श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिए लगातार आशीर्वाद से आज अयोध्या, काशी और ब्रज चौरासी कोस सहित सभी पवित्र स्थलों की भव्यता लौट रही है। उत्तर प्रदेश अंधकार से मुक्त हुआ है और देश ऐतिहासिक विकास व वैश्विक उपलब्धियों से जगमगा रहा है। उसी क्रम में मंत्रीजी द्वारा विप्र वृद्धजन ,युवा बंधु ,पत्रकार एवम शिक्षाविद , डॉक्टर सहित ,225 विप्र बंधुओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर मंत्री द्वारा विप्रो संगठित किया गया सम्मान समारोह में महेंद्र दत्त , पंकज शर्मा, रामगोपाल शर्मा, श्याम शर्मा,विजय शर्मा पार्षद, राजनारायण गौड़, राजेश पाठक ,गोपाल शर्मा पत्रकार, आशीष शर्मा , बृजेंद्र नागर, आदि शामिल हुए
मथुरा : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 225 विप्रो का किया सम्मान
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know