*22 चिकित्सक फोन पर बताएंगे सेहत का राज*
बलरामपुर। कोरोना को छोड़कर अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज अब चिकित्सकों के फोन पर संपर्क कर उपचार से संबंधित जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने 22 चिकित्सकों के फोन नंबर जारी किए हैं। इससे अस्पतालों में भीड़ नहीं बढ़ेगी और लोगों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेगी।
सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जन सामान्य को दूरभाष पर उपचार संबंधी जानकारी देने को चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए है। संयुक्त जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. महताब आलम के मोबाइल नंबर 9451868696, सर्जन डॉ. अरुण कुमार के मोबाइल नंबर 8317039574, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके वर्मा के मोबाइल नंबर 9452805192, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नगमा खान के मोबाइल नंबर 7007949711 पर संपर्क कर उपचार संबंधी सलाह ली जा सकती है।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एनके वाजपेयी के मोबाइल नंबर 7525086121, आई सर्जन डॉ. सुनील कुमार मोबाइल नंबर 7398424957, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद कुमार यादव के मोबाइल नंबर 9838851975 व पैथालॉजी डॉ. पूजा शुक्ला के मोबाइल नंबर 7225996471 पर फोन करके मरीज सलाह ले सकते है।
इसी तरह से महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माही कीर्ति के मोबाइल नंबर 7014975282 व डॉ. आरके सिंह के मोबाइल नंबर 9415188393 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला मेमोरियल चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. रमेश कुमार पांडेय के मोबाइल नंबर 9451677742, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 9450664287 व सर्जन मोहम्मद अख्तर के मोबाइल नंबर 9585111177 पर भी मरीज संपर्क कर सकते है।
सीएचसी रेहरा बाजार के चिकित्साधिकारी अभिषेक कुमार के मोबाइल नंबर 9085496234, सीएचसी गैड़ास बुजुर्ग की डॉ. श्वेता सिंह के मोबाइल नंबर 9971586989, उतरौला के डॉ. शिव चाकर भारती के मोबाइल नंबर 6393078968, श्रीदत्तगंज के डॉ. निशांत सिंह के मोबाइल नंबर 9793434720 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
बलरामपुर में डॉ. नमिता के मोबाइल नंबर 9299304949, शिवपुरा में डॉ. रिजवान अहमद के मोबाइल नंबर 9919060604, तुलसीपुर में डॉ. सौम्या नायक के मोबाइल नंबर 9369515739, गैसड़ी में डॉ. निहारिका यादव के मोबाइल नंबर 8879109285 व पचपेड़वा में डॉ. आकांक्षा सिंह के नंबर 9695700544 पर संपर्क किया जा सकता है
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know