बसपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 21 जिला पंचायत सदस्यों का नाम जारी किया 
   रिपोर्टर- गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकरनगर  5 अप्रैल 2021। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसा ने  जिला पंचायत सदस्यों की 21 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मक्की को भी प्रत्याशी बनाया गया है।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने दो पृष्ठ पर 21 जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दिया है। टाण्डा मध्य द्वितीय से पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।बसखारी उत्तरी से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मक्की को भी प्रत्याशी बनाया गया है। बसखारी पश्चिम से जय प्रकाश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि कद्दावर बसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रहे स्वर्गीय जुर्गाम मेंहदी के पुत्र फरहान मेंहदी उर्फ आरिफ को बसपा ने टिकट नहीं दिया जिससे आक्रोश व्याप्त है।
जिला अध्यक्ष अरविंद गौतम, पूर्व सांसद व मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार सहित 11 पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित सूची में जहांगीरगंज पूर्वी से हरिश्चंद्र गौतम, रामनगर मध्य से अजय तिवारी, रामनगर पश्चिम से बाबूलाल यादव, टाण्डा मध्य प्रथम से रीता देवी पत्नी लाल बहादुर, कटेहरी प्रथम से दीप लता डिम्पल पत्नी अरविंद गौतम, कटेहरी चतुर्थ से रुबीना बानो पत्नी नसीम शाह, भीटी प्रथम से उर्मिला देवी पत्नी ओम प्रकाश, भीटी द्वितीय से सुधा वर्मा, भीटी तृतीय से सीता पत्नी राम नरेश, भीटी चतुर्थ से रविन्द्र निषाद, अकबरपुर द्वितीय से राम लौट राजभर, अकबरपुर तृतीय से विकास वर्मा, अकबरपुर षष्टम से रविन्द्र नाथ उपाध्याय, जलालपुर पश्चिमी से रतिकला पत्नी तिलकधारी गौतम, जलालपुर उत्तरी से नीलम वर्मा पत्नी शोभाराम वर्मा, जलालपुर उत्तरी मध्य से फूला देवी पत्नी स्वर्गीय राम लखन वर्मा, जलालपुर पूर्वी से उर्मिला पत्नी दयाराम प्रधान व भियांव उत्तरी से माखनलाल निषाद को बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने