अम्बेडकरनगर जिले मे पी.के चैरिटेबल ट्रस्ट ने 21 जोड़ों का एक साथ विवाह करा कर बसखारी की धरती पर इतिहास रचने का काम किया।आपको बता दें कि शाही अंदाज में निकली 21 दूल्हों वाली बारात में हाथी घोड़ा आदि शामिल रहा। नवदम्पतियों को आशीर्वाद देने कई राजनीतिक व सामाजि दिग्गज भी पहुंचे तथा कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन भी किया गया।
 प्रभावती कैलाश पी.के चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बसखारी में संचालित श्रीराम बालिका इंटर कालेज से निकली 21 दूल्हों वाली बारात अपने शाही अंदाज में हाथी घोड़ा व पालकी के साथ बसखारी बाजार होते हिंदुस्तान मैरेज़ हाल पहुंची जहां बारात की अगुवाई पी.के चैरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त कैलाश यादव द्वारा शाही अंदाज में कई गई। हिंदुस्तान मैरेज़ हाल में आयोजित हुई सामूहिक शादी में 21 दुल्हनों के लिए अलग अलग कमरा दिया गया था तथा शादी सम्पन्न कराने के लिए भव्य स्टेज़ बनाया गया था जहां गायत्री मंदिर गोहिला के ट्रस्टी राजेश कुमार यादव व बस्ती से आए सतीश शुक्ला व अंकित कुमार ने संयुक्त रूप से विवाह सम्पन्न कराया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बारातियों के स्वागत शाही अंदाज में करते हुए सभी अतिथियों के लिए भोजन की शानदार व्यवस्था की गई थी। कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर शाम 07 बजे से ही भोजन प्रारम्भ करा दिया गया था और मंच से बार बार कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील की जा रही थी। 
सामूहिक विवाह उत्सव में फैज़ाबाद के अज़हर खान व हेल्प प्वाइंट एनजीओ के अध्यक्ष आलम खान ने संयुक्त रूप से मंच का संचालन किया तथा अज़हर खान व शाह आलम ने अपने निराले अंदाज में गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।
बसखारी की धरती पर हुई ऐतिहासिक शादी में मुख्य रूप से बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री व अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर, बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व राज्य सभा सांसद घनश्याम चन्द्र खरवार, श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सकल यादव, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, पूर्व विधायक हाजी अजीमुल्क पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम, पूर्व विधायक भीम प्रसाद सोनकर की बहू सुनीता सोनकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय माथुर, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय सिंह राजा, राम केश वर्मा, अपना दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरा राम पटेल, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, गनिदार शाह, लव कुश वर्मा, घनश्याम यादव, आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू, फैज़ान खान, रघुनाथ यादव, नाई समाज के अध्यक्ष शिव पूजन शर्मा, नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता मोहम्मद मोईन, सहयोग फाउंडेशन के आशुतोष सिंह, सप्रिय गोयल राजकुमार, सुशील आदि, पंख संस्था अध्यक्ष अंशु बग्गा व मोहम्मद कासिफ, राज खान, निलेश यादव, प्रवीण सिंह, डॉक्टर राम नारायण विश्वकर्मा, नितिन कुमार, अजय प्रजापति, प्रकाश कंस्ट्रक्शन एनटीपीसी के परशुराम वर्मा, देवव्रत यादव, कमला प्रसाद यादव, हरेंद्र यादव महावीर कंस्ट्रक्शन, तपन कुमार वैध जी, हाजी महमूद आलम, खुर्देश आलम, विनीत श्रीवास्तव, बलि राम गैतम, पप्पू चौधरी, इसरार अशरफ, विश्वनाथ प्रताप सिंह आदि ने पहुंच कर वर वधु को आशीर्वाद दिया।पी.के चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव, उपाध्यक्ष अमित कुमार, संरक्षक सुजात अली खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद राईन, सचिव मोहम्मद इरफान, डॉक्टर अरविंद मौर्य, राम बचन यादव, डॉक्टर आर एस मौर्य, डॉक्टर गंगाराम गौतम, कलाम शाह, लल्लू शाह, डॉक्टर मानिकचंद, डॉक्टर हिमायतुल्लाह, डॉक्टर शोएब अख्तर, बसन्त लाल कन्नौजिया, लल्लू सिंह यादव, डॉक्टर पंकज मिश्रा, अभिषेक यादव तथा हेल्प प्वाइंट एनजीओ के इसरार कुरैशी, नवाज़ नजमी, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद मोहसिन आदि लगातर सेवा में जुटे रहे।मौके पर पी.के चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर वधु को जीवन यापन के लिए 21 समान उपहार स्वरूप दिया गया जिसमें बेड, गद्दा, कम्बल, बक्सा, सिलाई मशीन, डिनर सेट, स्टैंड पंखा, घड़ी सहित बर्तन आदि शामिल था। कार्यक्रम के अंत में पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव ने सहयोग के लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने