*मतगणना में खलल की आशंका में 211 चिहिन्त*


गोंडा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में खलल पैदा करने वाले 211 लोगों को प्रशासन ने चिह्नित किया है। इसमें सपा जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव समेत विधायक के बेटे, पूर्व विधायक के नाम भी शामिल हैं। इन सभी लोगों का दो मई को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना केंद्रों के आसपास भी फटकना प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही इन सभी को पांच लाख के निजी मुचलके के तहत पांबद भी किया गया गया।
मतगणना के दौरान या बाद में किसी तरह का विवाद हुआ तो ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम मार्कंडेय शाही ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव की मतगणना कार्य को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से कराने के लिए हर संभव कड़े कदम उठाए गए हैं।



बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने