सार

  • आईपीएल के कार्यक्रम में नहीं होगा बदलाव 
  • मुंबई में तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे मैच
  • महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • सोमवार से हर सप्ताहांत लगेगा लॉकडाउन 
  • विस्तार

    आईपीएल 2021 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सबसे बड़ी चिंता मुंबई में होने वाले मैचों के आयोजन को लेकर है क्योंकि यहां फिलहाल सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि राज्य सरकार ने सोमवार से सप्ताहांत लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि इन बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा फैसला किया।
  • गांगुली ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि आईपीएल के कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा और टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। गांगुली ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'लॉकडाउन से हमें कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि हमने वहां मैच का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति ले ली है।'
  • गौरतलब है कि मुंबई के वानखेड़े मैदान में आईपीएल के 10 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले 10 से 25 अप्रैल के बीच बायो बबल के अंदर खेले जाएंगे। यहां पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां बायो बबल में अभ्यास कर रही हैं। 

    उधर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिन में कहा कि भारतीय बोर्ड आईपीएल से जुड़े सभी खिलाड़ियों के टीकाकरण पर भी विचार कर रही है और इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने