डीएम ने कोविड-19 टीकाकरण व रोकथाम के उपायों की समीक्षा की
गिरिजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 6 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन को लेकर बैठक आहूत की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने अवगत कराया कि सोमवार को 5400 लोगों से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। जिलाधिकारी द्वारा इस पर बल दिया गया कि प्रत्येक धनात्मक रोगी के कम से कम 25 सहयोगियों का टीकाकरण अवश्य कराया जाए। मुंबई से आए तीन व्यक्तियों से जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और यात्रियों को निर्देश दिया गया कि आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट करा ले। उन्होंने सभी गेहूं क्रय केंद्र के लिए पल्स ऑक्सीमीटर ,इंफ्रास्ट्रक्चर थर्मामीटर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि क्रय केंद्र प्रभारी सभी आने वाले बाहरी व्यक्तियों की जांच कराएं साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया कि टीकाकरण एवं आर.टी.पी.सी.आर.की जांच अधिक से अधिक कराया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा डॉक्टरो की टीम उपस्थित रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know