अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम हेतु आवश्यक बैठक किया गया । बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को सचेत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों पर पैनी निगाह रखा जाए । यदि होम क्वारंटाइन व्यक्ति बाहर घूमते पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज किया जाए । जनपद में संचालित 1030 सर्विलांस टीम एवं रैपिड रिस्पांस टीम को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि टीम कोविड-19 के प्रोटोकॉल के दृष्टिगत शासन से जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराते हुए अपने कार्यों को जिम्मेदारी से निभाए । उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें और कंटेनमेंट जोन पर पैनी निगाह बनाए रखें । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि मरीज के मिलते ही होम आइसोलेट करना सुनिश्चित किया जाए और कोविड-19 हेतु जारी शासन के गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा । उन्होंने जनपद में स्2 टाइप के और भी अस्पताल चिन्हित कर अवगत कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि अस्पतालों में नियमित आरटी पीसीआर टेस्ट अवश्य होना चाहिए, पूर्व से ही मशीनों की रिपेयरिंग एवं इसे ऑपरेट करने वाले लोगों को प्रशिक्षण करा कर व्यवस्थाएं दुरुस्त होना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा आम जनमानस को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने हेतु निरंतर जागरूक किया जाए । लोगों को नियमित मास्क पहनने ,2 गज की दूरी का पालन करने , सैनिटाइजर व साबुन का नियमित प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए । उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यालय, प्रत्येक अस्पताल, प्रत्येक धार्मिक स्थल, बस/ रेलवे स्टेशन एवं पब्लिक प्लेस पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि यदि वाहन चालक अथवा पेट्रोल पंप वाले बिना मास्क के लोगों को तेल देते हुए पाए जाए तो तत्काल जुर्माना किया जाए,बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराएं स साथ ही साथ कंटेनमेंट जोन में ब्लीचिंग पाउडर, फागिंग मशीन से छिड़काव आदि कराना सुनिश्चित करें । समस्त उप जिलाधिकारियों को सर्विलांस टीम एवं रैपिड रिस्पांस टीम का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया,बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ,समस्त उपजिलाधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य ,समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, डॉक्टर टीम एवं संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने