प्रभारी अधिकारीए लखनऊ कोविङ.19 डा०रोशन जैकब द्वारा चिनहट हॉस्पिटल का किया गया निरीक्षण
हॉस्पिटल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में जम्बो सिलेण्डर्स एवं 25 व्गलहमद ब्वदबमदजतंजवत उपलब्धए डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की गयी तैनाती
हास्पिटल का संचालन तत्काल शुरू कराये जाने हेतु जिलाधिकारी लखनऊ से अपेक्षा करते हुये भेजा परिपत्र
दिनॉकरू 28 अप्रैलए 2021
जनपद लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध बेड्स की क्षमता बढ़ाने हेतु महात्मा गाँधी हॉस्पिटलए चिनहटए लखनऊ ;60 बेडद्ध एवं संयुक्त चिकित्सालयए ठाकुरगंजए लखनऊ को चिन्हित किया गया है। प्रभारी अधिकारीए कोविङ.19ए जनपद.लखनऊ ध्सचिवए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ०प्र०एडॉ० रोशन जैकब द्वारा चिनहट हॉस्पिटल का आज निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इसके संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में जम्बो सिलेण्डर्स एवं 25 व्गलहमद ब्वदबमदजतंजवत उपलब्ध कराया जा चुका है। डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी हो चुकी है।
डॉ० रोशन जैकब ने ऐसी स्थिति में हास्पिटल का संचालन तत्काल शुरू कराया जाने हेतु जिलाधिकारी लखनऊ को अपने स्तर से सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए इस कार्य को शीघ्रतिशीघ्र प्रारम्भ किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया है।
हॉस्पिटल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में जम्बो सिलेण्डर्स एवं 25 व्गलहमद ब्वदबमदजतंजवत उपलब्धए डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की गयी तैनाती
हास्पिटल का संचालन तत्काल शुरू कराये जाने हेतु जिलाधिकारी लखनऊ से अपेक्षा करते हुये भेजा परिपत्र
दिनॉकरू 28 अप्रैलए 2021
जनपद लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध बेड्स की क्षमता बढ़ाने हेतु महात्मा गाँधी हॉस्पिटलए चिनहटए लखनऊ ;60 बेडद्ध एवं संयुक्त चिकित्सालयए ठाकुरगंजए लखनऊ को चिन्हित किया गया है। प्रभारी अधिकारीए कोविङ.19ए जनपद.लखनऊ ध्सचिवए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ०प्र०एडॉ० रोशन जैकब द्वारा चिनहट हॉस्पिटल का आज निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इसके संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में जम्बो सिलेण्डर्स एवं 25 व्गलहमद ब्वदबमदजतंजवत उपलब्ध कराया जा चुका है। डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी हो चुकी है।
डॉ० रोशन जैकब ने ऐसी स्थिति में हास्पिटल का संचालन तत्काल शुरू कराया जाने हेतु जिलाधिकारी लखनऊ को अपने स्तर से सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए इस कार्य को शीघ्रतिशीघ्र प्रारम्भ किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know