NCR News:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी यूनीटेक के खिलाफ मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में 197 कराेड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अटैच की है। एजेंसी के सूत्राें ने शनिवार काे बताया कि कुल दस संपत्तियां अटैच की गई हैं। इनमें सिक्किम की राजधानी गंगटाेक और केरल के अलापुझा में एक-एक रिजार्ट शामिल हैं।ईडी के सूत्रों के मुताबिक यह संपत्ति कार्नाेस्टी ग्रुप से संबद्ध अलग-अलग इकाइयाें की हैं। यूनीटेक ने काले धन की करीब 325 कराेड़ राशि इसी समूह में लगाई थी। इसके बदले में इस रकम से कार्नाेस्टी समूह की इकाइयाें ने कई अचल संपत्तियां खरीदी थीं। ईडी ने कुछ दिन पहले भी यूनीटेक समूह की 152.48 करेाड़ की संपत्ति अटैच की थी।यूनीटेक समूह के मालिक संजय चंद्रा और अजय चंद्रा पर 2000 कराेड़ रुपए अवैध रूप से साइप्रस और कैमेन आइलैंड भेजने का आराेप है। इसी के चलते समूह और इसके प्रमाेटराें पर मनी लाॅन्ड्रिंग निराेधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। गुड़गांव में हाउसिंग स्कीम समय पर पूरा करने में नाकाम रहने के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की एफआईआर के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया था।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने