जिले में तीन संक्रमित मरीज मिले,सभी को होम आइसोलेट किया गया,अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई
        सुरेंद्र शर्मा
अंबेडकरनगर 1 अप्रैल 2021। जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में तीन संक्रमित मरीज मिले। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। उधर सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। एहतियात बरत कर ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
जिले में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने का सिलसिला तेज हो गया है। बुधवार को जिले में तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इन मरीजों में एक रामनगर विकास खंड का युवक है, जबकि दो व्यक्ति लखनऊ में हुई जांच के दौरान संक्रमित पाए गए। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतें। घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क जरूर लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें। समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। 45 साल से अधिक उम्र के लोग टीका जरूर लगवाएं। उधर जिले में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आने के साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने