16 कूओं की मरम्मत के नाम पर लाखों डकार गए यहियाकमालपुर के प्रधान, धरातल पर नहीं दिख रहे कुयें
अन्य विकास कार्यों में भी इस गांव में हुआ है भारी पैमाने पर घपला, ग्रामीणों में बना चर्चा का विषय
    गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर । अकबरपुर ब्लाक खंड के सम्मनपुर थानान्तर्गत अहियाकमालपुर पटटी गांव में पूर्व ग्राम प्रधान ने सरकारी धन पर किया बंदरबांट। प्राप्त विवरण के अनुसार अहियापुर कमालपुर पटटी गांव का प्रधान ने अधिकारियों की मिली भगत से ग्रामसभा में 16 कुओं की मरम्मत के लिए फर्जी स्टीमेट दिखाकर सारा धन हङप लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा में 16 कुंआ कहीं है भी नहीं ,और जो दो चार कुंए हैं भी तो वे सब भट गये हैं लेकिन उक्त ग्राम प्रधान ने कागजों में दिखाकर लाखों रुपया हङप लिया है।
 सुत्रों  से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के लगभग दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कमालपुर पटटी के लिए जो प्राईमरी स्कूल बच्चों के पढने के लिए सरकार ने बनाया है तो उसकी भी आधी जमीन पर अवैध कब्जा करके खेती कर रहा है और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मंडली कुंभ कर्णी नींद में सो रही हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने