इस्लामिक माह शाबान की 29 तारीख सोमवार को चांद नहीं दिखा। चांद कमेटी ने बनारस व आसपास के जनपद में चांद नहीं दिखने की तस्दीक की। कमेटी के मुताबिक 14 अप्रैल को रमजान की पहली तारीख होगी। नमाज-ए-तरावीह मंगलवार को चांद रात से ही शुरू हो जाएगी। कोविड गाइडलाइन के तहत ही मस्जिदों में नमाज व तरावीह पढ़ी जाएगी।
मुकद्दस रमजान माह का इबादतगुजारों को इंतजार रहता है। मरकजी रुय्यते हेलाल कमेटी की नई सड़क स्थित लंगड़े हाफिज मस्जिद में बैठक हुई। कहीं से चांद की तस्दीक होने की खबर नहीं आई। इसके बाद कमेटी ने ऐलान किया। अब 14 अप्रैल को रमाजन का पहला रोजा शुरू होगा। रमजान महीने में ही पढ़ी जाने वाली खास नमाज-ए-तरावीह मंगलवार को ईशा की नमाज के बाद से ही शुरू हो जाएगी। इस बार नाइट कर्फ्यू की वजह से तरावीह की नमाज रात नौ बजे तक ही मुकम्मल करनी पड़ेगी। ऐसे में एक से सवा पारा ही पढ़ा पाएंगे। पिछले वर्ष लॉकडाउन की वजह से जहां महज चार से पांच लोगों को ही मस्जिद में नमाज व तरावीह पढ़ने की अनुमति थी। इस बार लॉकडाउन नहीं है। मगर धार्मिक स्थलों के लिए शासन से जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही इबादत की जा सकेगी। इबादतगुजारों को नाइट कर्फ्यू से तरावीह पढ़ने के लिए कम वक्त ही मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know