कोरोना वायरस संकटमोचन मंदिर परिसर में भी पहुंच गया है। जिले में बुधवार को मिले 1869 नए पॉजिटिव मरीजों में संकटमोचन मंदिर के दो पुजारी समेत 13 लोग भी शामिल हैं। सभी को मंदिर की व्यवस्था से अलग करते हुए होम ओइसोलेट करा दिया गया है। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 10 मरीजों की मौत हो गई। इनमें चार महिला मरीज हैं। एक्टर सोनू सूद के बाउंसर की भी कोरोना संक्रमण के चलते सांस थम गई।
इस हाहाकारी माहौल में राहत वाली बात यह रही कि 2187 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। इनमें होम आइसोलेशन के 2162 मरीज हैं। 25 मरीज अस्पतालों से घर लौटे। संकटमोचन मंदिर में एक मई से संगीत समारोह शुरू होने वाला है। मंदिर परिसर को कोरोना फ्री जोन घोषित कराने के उद्देश्य से तीन दिन पहले व्यवस्था से जुड़े सभी लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई थी। उनमें दो पुजारी, सेवादार और गेटमैन समेत 13 के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र पॉजिटिव होने के कारण पहले से क्वारंटीन हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know