जिले में पहली बार शनिवार को एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया। 1176 नए पॉजिटिव लोगों में जिला व सत्र न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंडलीय व जिला महिला अस्पताल के दोनों एसआईसी और एसीएमओ शामिल हैं। बीएचयू लैब से जारी 6557 लोगों की रिपोर्ट में 157 लोग स्वस्थ घोषित किए गए हैं। वर्तमान में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या पांच हजार से ऊपर है।
इन क्षेत्रों में मिले ज्यादा संक्रमितलाजपत नगर (¸मलदहिया) में तीन लोग, साकेत नगर में दो लोग, होमी भाभा कैंसर अस्पताल में दो लोग, सलारपुर के दो लोग, नगवा के चार लोग, भोजूबीर के दो लोग, लमही के दो लोग, जगतगंज के दो लोग, पांडेयपुर के छह लोग, भोजूबीर के दो लोग, दुर्गाकटरा नसीरपुर के दो लोग, शिवाजी नगर कॉलोनी के दो लोग, आरएसी होलकर हाउस के दो लोग, फाटक रंगीन दास के लोग, दो दर्जन से अधिक बीएचयू, विश्वकर्मा नगर के पांच लोग, राम नगर स्टेटिक बूथ में 21 लोग, शिवराज नगर कॉलोनी के तीन लोग, जलालीपट्टी के तीन लोग, मारिया सदर करौंदी के दो लोग, बीएलडब्लयू में 53 लोग, कैंट रोडवेज के 11 लोग, लहरतारा के आठ लोग, द बनारस क्लब लिमिटेड के पांच लोग, सिद्धगिरी बाग के दो लोग संक्रमित हो गए हैँ।
विधायक दोबारा हुए संक्रमित
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह पहले भी संक्रमित हो चुके हैँ। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जनता को इसकी जानकारी दी और सावधान रहने का निवेदन किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे लोग अपनी जांच करा लें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
सीएचसी प्रभारी, नर्स और चार शिक्षक मिले पॉजिटिव
रामेश्वर। सीएचसी हाथी में तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉ¯¯ हंसराज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने एक माह पूर्व कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवा रखी थी। इसके साथ पीएचसी सेवापुरी में नर्स रजनी चौधरी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर पिंडराई स्थित एक स्कूल में तैनात चार शिक्षक भी कोरोना संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को पंचायत चुनाव की ट्रेंनिग थी। ऐसे में कही संक्रमण फैला होगा तो कई लोग गिरफ्त में होंगे।
वैक्सीन लगने के बाद संक्रमितों की गंभीर हालत नहीं : सीएमओकोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद संक्रमित हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति संक्रमित हो सकता है, लेकिन वह गंभीर हालत में जाने से बच जाएगा। उन्होंने अपने साथ हुए अनुभवों व अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों से बातचीत करने के बाद यह जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि वैक्सीन लगने से कोरोना से व्यक्ति किसी भी गंभीर स्थिति नहीं जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगने के बाद भी संक्रमित हो रहा है, उसे घबराने की कत्तई जरूरत नहीं है। बल्कि उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद लापरवाह होने की जरूरत नहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know