NCR News:दिल्ली में अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 33 सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। दोपहर तीन बजे के बाद सीधा केंद्र पर आकर वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जा रही है।स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को कुल 87,673 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से करीब 73 फीसदी लोगों ने सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाया।उन्होंने कहा अभी सिर्फ 45 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को ही वैक्सीन लगवाने की इजाजत है। केंद्र को सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करने पर विचार करना चाहिए। इससे काफी फायदा होगा। दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है, लेकिन अन्य राज्यों के मुकाबले यह काफी कम है। संक्रमण से हालातों पर सरकार पूरी तरह नजर बनाए हुए है। सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।कोरोना मरीजों के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में लगभग पांच हजार बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं। कई अस्पतालों में दोबारा से कोविड मरीजों का इलाज किया गया है।नियमों को लेकर सख्ती भी कि जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know