कोरोना वायरस की दूसरी लहर में तेजी को देखते हुए एक के बाद एक यूपी कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान होता जा रहा है। इस बीच बलिया में भी जिलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसके साथ 12 वीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके पहले यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद और नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।
गौरतलब है कि सरकार ने 500 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलों को रात का कर्फ्यू लगाने के लिए अधिकृत किया है। बलिया में इस वक्त पांच सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसे देखते हुए ही जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नाईट कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know