आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त राजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ऑक्सीजन, इंजेक्शन सहित अन्य दवाओं की कालाबाजारी की शिकायतों की जांच करने गुरुवार को सप्तसागर दवा मंडी पहुंची। शिकायत थी कि रोक के बावजूद यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन अधिक दाम में बेचा जा रहा है। टीम ने सम्बंधित डीलर के यहां कागजात की जांच की। कागजात में ओवरप्राइजिंग की शिकायत सामने नहीं आयी। लेकिन अधिकारियों ने इतनी मात्रा में रेमडेसिविर के खरीदने और बेचने को गंभीरता से लेकर कई कागजात जब्त कर लिए।
डीलर ने पूछताछ में बताया कि उसने 124 रेमडेसिविर इंजेक्शन मकबूल आलम रोड स्थित चेस्ट रोग विशेषज्ञ को बेची है। वह डॉक्टर पास के एक कोविड अस्पताल में इलाज कर रहे हैं। उनके परामर्श पर इंजेक्शन भेजा गया है। यहां जांच के बाद टीम मकबूल आलम रोड स्थित डॉक्टर की क्लीनिक पर पहुंचीं। उन्होंने डॉक्टर से पूछताछ की। साथ ही रेमडेसिविर की आवश्यकता के बारे में रिपोर्ट जुटायी। इसके साथ ही मरीजों का रिकॉर्ड भी वाणिज्य विभाग ने ले लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know