*जिले में 12 और मिले कोरोना पॉजिटिव*


बलरामपुर। बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिक से जिले में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। शुक्रवार को बस व रेलवे स्टेशनों पर हुई कोरोना जांच के दौरान बाहर से लौटे 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव केस की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के तीन रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस डिपो पर लगातार कोरोना की जांच की जा रही है।


शुक्रवार को 12 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में तीन केस गैसड़ी तथा लीलवा बलरामपुर, घनघटा तुलसीपुर, खड़गौरा गैसड़ी, मधना गैसड़ी, रमईपुर गैसड़ी, तुलसीपुर, उतरौला, सरायखास रेहरा बाजार व मोतीपुर सेमरी पचपेड़वा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। सभी लोगों के कांटेक्ट की तलाश की जा रही है। इन लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।
 जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 2387 हो गई है। 2253 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 36 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 98 है।
आनंद मिश्र
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने