*108 और लोग मिले कोरोना संक्रमित, दो मरीज हुए डिस्चार्ज*


बहराइच। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट में शुक्रवार को 108 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सर्वाधिक 43 लोग शहर क्षेत्र व 14 मिहींपुरवा ब्लाक क्षेत्र निवासी हैं। दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि 19 नए लोगों को होम आईसोलेट किया गया है। कुल एक्टिव केस 899 पहुंच गई है। स्वास्थ्य टीम ने 1666 लोगों की कोरोना जांच की।
दो दिनों से जिले में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार शुक्रवार को कुछ कम दिखी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट में 108 लोग कोरोना पॉजिटिव आए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर क्षेत्र निवासी 43 संक्रमित शामिल हैं। जबकि मिहींपुरवा ब्लाक क्षेत्र निवासी 14, कैसरगंज, बलहा व महसी में नौ-नौ, नवाबगंज व जरवल में सात-सात, फखरपुर में दो, पयागपुर में चार, चित्तौरा, नानपारा व तेजवापुर एक-एक संक्रमित मिले हैं।


सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को दो संक्रमित ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। एक्टिव केस 899 पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रू नॉट जांच की गई। जिसमें कुल 1666 लोगों की जांच हुई। स्वास्थ्य टीम ने 19 नए कोरोना संक्रमितों को होम आईसोलेशन कराया है। रिस्पांस टीम द्वारा सभी को दवा दी जाएगी।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने