गोंडा-इटियाथोक गोंडा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज बुधवार को ब्लॉक परिसर में नामांकन करने वालों की भारी संख्या दिखाई पड़ी विकासखंड इटियाथोक में कुल 10 न्याय पंचायतें है जिसमें यहां ब्लॉक परिसर में नामांकन के लिए 10 काउंटर बनाए गए हैं दसों काउंटर पर आज नामांकन करने वालों की लंबी कतार नजर आई इस दौरान यहां सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि पुलिस व पीएसी के जवान जगह-जगह मुस्तैद रहें, इस दौरान वीडियो पन्नालाल ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर शाम 5:00 बजे तक कुल 1061 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें से 491 प्रधान पद व 290 बीडीसी और 280 सदस्य का नामांकन किया गया है इसी दौरान उप जिलाधिकारी सदर अतुल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने नामांकन स्थल का औचक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लोगों को कोविड-19 का पालन करने की अपील करते हुए सभी को मास्क लगाने का दिशा निर्देश दिया, आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने औचक निरीक्षण के दौरान आसपास की खुली दुकानों को शक निर्देश दिए की नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक भी दुकानें नहीं खुलनी चाहिए नामांकन प्रक्रिया में अलग-अलग काउंटर बनने के अतिरिक्त महिला प्रत्याशियों की भी अलग काउंटर की समुचित व्यवस्था की गई जिससे प्रत्याशी लोग बिना व्यवधान के नामांकन पत्र नामांकित कर सके।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने