NCR News:दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित कोरोना-रोधी टीकाकरण केंद्रों पर सेामवार दोपहर तक कुल 1.03 लाख नागरिकों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 24,729 व्यक्तियों ने टीके की पहली खुराक 7 से 11 अप्रैल के मध्य गत 5 दिनों में ली है। दक्षिणी निगम द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों पर 12 अप्रैल दोपहर तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 37,518 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।45-60 वर्ष से अधिक के 36,363 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 23,513 प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं तथा 6,210 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। दक्षिणी निगम द्वारा संचालित कालकाजी स्थित पूर्णिमा सेठी अस्पताल में 2343, जनकपुरी स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में 1307, बदरपुर स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में 1030 तथा तिलकनगर कॉलोनी अस्पताल में 1011 व्यक्तियों का टीकाकरण गत 5 दिनों में किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने