मिर्जापुर। जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी से लग रहा है कि आने वाले समय में शहर का हाल बड़े महानगरों की तरह न हो जाए। पिछले आठ दिनों से 100 से अधिक मरीज मिल चुके है। इसमें चार बार 200 से अधिक मरीज मिले। शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अब तक का सारा रिकार्ड तोड़ दिया। शनिवार को जिले में 309 कोरोना संक्रमित मिले। इससे पहले लगातार 103, 207, 117, 159, 191, 246, 265 संक्रमित मिल चुके हैं। पिछले 17 दिनों में 1932 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस समय एक्टिव केस की संख्या एक हजार 684 पहुंच गई है।
शनिवार को 309 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या पांच हजार 430 हो चुकी है। शनिवार को 77 लोगों को स्वस्थ होने पर उसको डिस्चार्ज किया गया। अब तक तीन हजार 698 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। वैसे तो क्षेत्र में चर्चा है कि कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई, पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में कोई मौत नहीं हुई है। जिले में अब तक 48 मरीजों की मौत हो चुकी है। एल-टू अस्पताल के आइसोलेशन में इस समय 25 मरीज हैं। 1561 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 24 दूसरे जिले में भर्ती हैं। 74 मरीजों को ट्रेस नहीं किया जा सका है। सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया किया शनिवार को 1975 की रिपोर्ट आई। एक इसमें 214 पुरुष और 95 महिला संक्रमित पाई गई हैं। इसमें पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी आदि संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक चार लाख 29 हजार 865 का सैंपल लिया जा चुका है। चार लाख 28 हजार 333 की रिपोर्ट आई है। 1532 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक दो लाख 51 हजार 928 की एंटीजन किट से जांच कराया गया है। जिले में इस समय 454 हाट स्पाट है। 287 ग्रामीण और 167 शहरी क्षेत्र में है।
607 को लगा टीका हिंदीसंवाद न्यूज 
मिर्जापुर। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए शुरू हुए टीकाकरण के 17वें दिन शनिवार को जिले के 13 स्थानों पर बने 124 बूथों पर 607 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। शासन के निर्देश पर एक अप्रैल को चौथे चरण के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया था। इस चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका करण किया जा रहा है। शनिवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया गया। इसमें चील्ह पीएचसी में 00, गुरुसंडी पीएचसी में 50, विजयपुर में 00, पड़री पीएचसी में 10, कछवां पीएचसी में 00, सीखड़ पीएचसी में 50, जमालपुर पीएचसी में 98, चुनार में 104, लालगंज में 30, हलिया में 17 , पटेहरा में 00, राजगढ़ में 43, तरकापुर अर्बन पीएचसी व मंडलीय अस्पताल में 205 को कोरोना का टीका लगाया गया।
एल-टू अस्पताल बढ़ाया जाएगा 100 बेड
मिर्जापुर। इस समय एलटू अस्पताल में 50 बेड है। इसमें 18 वेंटीलेटर है। फिलहाल एल-टू अस्पताल में 24 लोग भर्ती है। अभी 26 बेड खाली है, पर जिस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इससे आने वाले समय में एल-टू अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एल-टू अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ा रहा है। सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रामा सेंटर के सामने 150 बेड के अस्पताल में 100 बेड का एल-टू अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसके बाद एल-टू अस्पताल 50 बेड को बढ़ाकर उसे 150 हो जाएगा। अभी 50 बेड बढ़ाया गया है। बेड के पास आक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लगाई जा रही है। फिर 50 बेड बढ़ाया जाएगा। सभी बेड को जल्द आक्सीजन युक्त आईसीयू में बदल दिया जाएगा। एक नटवा स्थित निजी अस्पताल को एल-टू अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। आश्रम पद्धति विद्यालय परसिया में 100 बेड का पूर्व की भांति संस्थागत आसोलेशन केंद्र सक्रिय किया जा रहा है। इसके अलावा सांई धाम इंस्टीयूट लोहंदी कला में 200 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। चुनार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर विद्यालय में 100 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। बापू उपरौध इंटर कालेज लालगंज में 100 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। दीन दयाल उपाध्याय राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय मड़िहान में 100 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। क्वारंटीन सेंटर में बाहर से आने वाले लोगों और जो होम आइसोलेशन में नहीं रह सकता है। उसे रखा जाएगा। नगरीय क्षेत्र में वार्डवार 100 मोहल्ला निगरानी समिति और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभावार 809 ग्राम निगरानी समिति सक्रिय की गई है। जो जनपद में आने वाले प्रवासियों की सूचना निगरानी समिति और कंट्रोल रुम को उपलब्ध कराएगी।
दो की संदिग्ध मौत, गांव में दहशत
गांव में कोरोना से मौत होने की चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
नरायनपुर। स्थानीय पुलिस चौकी से सटे गांव जमालपुर मुचलके बरईपुर में शुक्रवार की रात और भोर में दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गांव में चर्चा है कि कोरोना से मौत हुई है। वहीं, स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना से मौत होने से इंकार किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने