03 जनपदों में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं के पूरा होने पर 5040 हे0 अतिरिक्त सिंचन क्षमता सृजित होगी
लखनऊ: 01 अप्रैल, 2021

 
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन 03 स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजनाओं के पूरा होने से 5040 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 2800 कृषक लाभान्वित होंगे। यह परियोजनाएं जनपद हमीरपुर, महोबा तथा ललितपुर में निर्माण के अन्तिम चरणों में है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मसगांव एवं चिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना जनपद हमीरपुर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्मित की जा रही है। इसके पूरा होने पर 600 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 200 कृषक लाभान्वित होंगे।
इसी प्रकार कुलपहाड़ स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना पर जनपद महोबा में निर्माण कराया जा रहा है। इसके पूरा होने पर 2700 हे0 सिंचन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी और 1100 किसान लाभान्वित होंगे। जनपद ललितपुर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहजाद बांध स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। इसके पूरा होने पर 1740 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 1500 किसान लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा रसिन बांध परियोजना जो जनपद चित्रकूट (कर्बी) में स्थित है। इस पर भी तेजी से कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना के पूरा होने पर 2290 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 3625 किसान लाभान्वित होंगे।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने