विद्युत उपकेन्द्रों पर 03 व 04 अप्रैल को आयोजित होंगे महाशिविर
बहराइच 02 अप्रैल। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी ने बताया कि विद्युत बिल जमा करने, बिल रिवीजन, खराब मीटर बदलने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किये जाने के उद्देश्य से 03 व 04 अप्रैल 2021 को विभिन्न विद्युत उपकेन्द्रों पर महाशिविर का अयोजन किया जा रहा है।
श्री रघुवंशी ने बताया कि 03 अप्रैल 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र बख्शीपुरा (ग्राम गोविन्दापुर), महसी (नथुवापुर), सिविललाइन (उपकेन्द्र पर), मोतीपुर (हरखापुर), कैसरगंज (एैनी), फखरपुर (भिलौरा), खुटेहना (चिलवरिया) एवं मटेरा में महाशिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 04 अप्रैल 2021 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र बशीरगंज (उपकेन्द्रपर), परसौरा (ग्राम चिचड़ी), महसी (नौतला), रिसिया (रिसियाटाउन), रायबोझा (रामपुर धोबियाहार), चिरैय्याटांड (भग्गड़वा बाज़ार), जरवल (जरवल कस्बा) तथा फखरपुर (वज़ीरगंज) में महाशिविर आयोजित किया जायेगा। श्री रघुवंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महाशिविर का लाभ उठायें।
अधीक्षण अभियन्ता श्री यदुवंशी ने यह भी बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के घरेलू (एल.एम.वी.-1) एवं निजी नलकूप (एल.एम.वी.-5) उपभोक्ताओं के लिए संचालित ‘‘एकमुश्त समाधान योजना’’ में पंजीकरण की अन्तिम तिथि को 31 मार्च 2021 से बढ़ाकर 15 अप्रैल 2021 कर दिया गया है। इच्छुक उपभोक्ताओं को योजनान्तर्गत पंजीकरण कराते समय 31 जनवरी 2021 तक अपने बकाया विद्युत मूल्य धनराशि का 30 प्रतिशत एवं 31 जनवरी 2021 के उपरान्त के मासिक बीजकों की धनराशि जमा करनी होगी। पंजीकृत उपभोक्ताओं को समस्त मूल बकाया धनराशि एवं वर्तमान मासिक बिलों को विलम्बतम 15 अप्रैल 2021 तक जमा करने पर 31 जनवरी 2021 तक के बकाये पर लगा अधिभार शत-प्रतिशत समाप्त कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता आॅनलाइन पोर्टल यूपीएनर्जी डाट इन पर स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं तथा विभाग से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know