पेट्रोल की बढ़ती कीमत ने लोगों को परेशान कर दिया है। घर से दूर काम पर जाने वाले मध्यम वर्ग का बजट गड़बड़ा गया है। कुछ लोग इससे निबटने की जुगत में लगे हैं तो कुछ लोग अपने अपने तरीके से पेट्रोल की कीमतों का विरोध कर रहे हैं।

वाराणसी के एक वकील ने पेट्रोल महंगा होने के कारण एसएसपी से घुड़सवारी की इजाजत मांगी है। उन्होंने एसएसपी को इस बारे में पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर घोड़ा खरीदने की इच्छा व्यक्त की है। वकील के पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

वकील ने पत्र में लिखा, एसएसपी साहब! रोजाना 20 किलोमीटर दूर से कचहरी आता हूं, इन दिनों पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए है कि अब घोड़ा खरीदना चाहता हूं, इसके पूर्व पुलिस लाइन में घुड़सवारी का प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करें। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने