विराट की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम पिछले सीजन में क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी। उसने 14 में से सात मैचों में जीत दर्ज की थी और अंकतालिका में आरसीबी चौथे स्थान पर रही थी। इस बार की नीलामी में टीम ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। दरअसल, 35 करोड़ की रकम के साथ नीलामी में उतरी बैंगलोर की टीम ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें उसने 34 करोड़ रुपये सिर्फ तीन विदेशी ऑलराउंडर्स पर ही लुटा दिए। इसके अलावा उसने 20-20 लाख के चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा। तो क्या इस बार पूरा होगा पहले खिताब का सपना। पढ़ें पूरा शेड्यूल कब, कहां और किसके साथ होगी टक्कर आरसीबी की टक्कर?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल

 
दिनसमयजगहटीम
09 अप्रैलशाम 7.30 बजेचेन्नईमुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
14 अप्रैलशाम 7.30 बजेचेन्नईसनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
18 अप्रैलदोपहर 3.30 बजेचेन्नईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
22 अप्रैलशाम 7.30 बजेमुंबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स
25 अप्रैलदोपहर 3.30 बजेमुंबईसीएसके बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
27 अप्रैलशाम 7.30 बजेअहमदाबाददिल्ली बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
30 अप्रैलशाम 7.30 बजेअहमदाबादपंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
03 मईशाम 7.30 बजेअहमदाबादकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
06 मईशाम 7.30 बजेअहमदाबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स
09 मईशाम 7.30 बजेकोलकातारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
14 मईशाम 7.30 बजेकोलकातारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स
16 मईदोपहर 3.30 बजेकोलकाताराजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
20 मईशाम 7.30 बजेकोलकातारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस
23 मईशाम 7.30 बजेकोलकातारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने