अम्बेडकरनगर।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लॉन आफ एक्शन 2020-21 के अनुपालन में डॉo बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार एवं श्री अशोककुमार-XII, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 16.03.2021 को 4.00
बजे से ड्वाकरा हाल, विकासखण्ड-अकबरपुर, अम्बेडकरनगर में शिक्षा का महत्व विषय पर विधिक साक्षरता शिविर
का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया।
सुश्री सृष्टि त्रिपाठी, अपर सिविल जज (जूoडि0) जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर ने शिक्षा का महत्व विषय पर जानकारी देते हुए बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। यह हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती है। स्कूली शिक्षासभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है। पूरे शिक्षा तंत्र को प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा जैसे को तीन भागों में बाँटा गया है। शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमेंजीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है पूरी शिक्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त किया
गया ज्ञान हम सभी और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के प्रति आत्मनिर्भर बनाता है। यह जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसरों के लिए विभिन्न दरवाजे खोलती है जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिले। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यह समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना लाती है और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देती है। कार्यक्रम में बोलते हुए श्री अनुराग सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड-अकबरपुर,
अम्बेडकरनगर ने बताया कि आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परन्तु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने
जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है. यही कारण है कि शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व
रखती है। शिविर का संचालन करते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रामचन्द्र वर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक तकनीकी संसार में शिक्षा काफी अहम है। वर्तमान समय में शिक्षा का पूरा तंत्र अब बदल चुका है। शिक्षा बहुत महंगी नहीं है,कोई भी कम धन होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हम आसानी से किसी भी बड़े और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में बहुत कम शुल्क में प्रवेश ले सकते हैं। अन्य छोटे संस्थान भी किसी विशेष क्षेत्र में कौशल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। शिविर के दौरान उपस्थित आमजन को उत्तराखण्ड में दिनांक 07.02.2021 को आई आपदा पीड़ित व्यक्तियों/ परिवार के सदस्यों की सहायता (विधिक सहायता, पुर्नवास, क्षतिपूर्ति आदि) हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,उत्तराखण्ड द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बरों 9690839084, 9760379013 की जानकारी एवं माननीय उच्च न्यायालय,इलाहाबाद द्वारा कोर्ट फीस के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
इस शिविर में श्री देवेन्द्र प्रताप वर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, विकासखण्ड, अकबरपुर. अम्बेडकरनगर, अखण्ड प्रताप, दीपचरण शुक्ला, शिवकुमार वर्मा, दिवाकर वर्मा, आस्था पाण्डेय, प्रियंका श्रीवास्तव, हंस प्रकाश सिंह,
सुनील त्रिपाठी, अभिषेक उपाध्याय, आदित्य सिंह, रत्नेश कुमार, चूडामणि, रामअनुज वर्मा, राजेन्द्र कुमार, राधेश्याम चौधरी, सैय्यद नदीम, इशरतुल्लाह, रिम्पू कुमार एवं विकास खण्ड के कर्मचारीगण एवं मीडियाकर्मी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know