NCR News:हरियाणा के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में शुक्रवार को दोषियों की सजा पर फैसला आना है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले इस मामले में पीड़ित परिवार फांसी की सजा की मांग कर रहा है। संभावित है कि कोर्ट से कुछ इसी तरह का फैसला आए। दैनिक भास्कर ऐसे ही 5 बड़े मामलों से आपको रू--रू करा रहा है, जिनमें दिल्ली NCR की अलग-अलग जगह की कोर्ट 15 दोषियों को फांसी की सजा सुना चुकी हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ निर्भया के 4 दोषियों काे ही दिल्ली में पिछले साल फांसी पर लटकाया गया। बाकी केस के दोषियों के गले में अभी फंंदा नहीं कसा है।26 अक्टूबर 2020 को हरियाणा के बल्लभगढ़ में उत्तर प्रदेश के हापुड़ के एक परिवार की बेटी और B.Com फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की हत्या कर दी गई थी। हत्या का मुख्य दोषी मेवात के रोज का मेव निवासी तौसीफ पर इसके अलावा 2018 में निकिता के अपहरण का भी केस सरकार के आदेश पर खुला है। 11 दिन में ही 700 पेज की चार्जशीट तैयार करके छह नवंबर को कोर्ट में दाखिल कर दी गई। एक दिसंबर 2020 के बाद अब तक 3 महीने 22 दिन लगातार चली केस की सुनवाई में पीड़ित पक्ष की ओर से 55 लोगों ने गवाही दी, जिसमें परिवार के सदस्यों, कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई पुलिसकर्मी भी शामिल हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने